RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check

Bharati Bhawan
0
RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन :
Bihar के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता होती है | विशेष रूप से OBC और SC/ST प्रमाण पत्र के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है आमतौर पर जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छत्रवृति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है | RTPS Service Plus Online रिपॉजिटरी मे सभी संलग्नक/दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव करते है और उन्हें सभी सेवाओं में उपयोग करते है |

Name of Post

जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन  

Post Date

19/04/2025

State Name

Bihar

During Process

5 से 10 दिन

Application Charge

Free of Cost

Portal Name

RTPS Bihar

Beneficiary

People of Bihar

Category

Service, Sarkari Yojana

Apply Mode

Online & Offline Apply Process

RTPS Full Form

Right to Public Service (RTPS) Act

Short Information

आज हम आपको बिल्कुल Simple तरीके से घर बैठे जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, और इससे आपको कोई OTP देने या ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | आपकी जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जाएगा | इसके बारे में बताने वाले है तो एक भी Steps को Miss मत करें | इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें |

Bihar RTPS सेवा प्रमाण पत्र 

अब हम आपको प्रमाणपत्रों के बारे मे थोड़ी सी जानकारी देंगे जो आपको Bihar RTPS सेवा की वेबसाईट पर मिल जाएगी |
जाति प्रमाण पत्र : भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के जो अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जन जाति है उन लोगों के लिए जारी किया गया है | जाति प्रमाण पत्र के बिना लोगों को अनारक्षित/सामान्य श्रेणी माना जाता है |
आय प्रमाण पत्र : राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र को जारी करता है जो की स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है | आय प्रमाण पत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | क्योंकि यह EWS Certificate के लिए आवश्यक है |
निवास प्रमाण पत्र : यह प्रमाण पत्र राज्य के लोगों के वहाँ के स्थायी निवास होने का प्रमाण पत्र  है | अगर आप सरकारी नौकरी के लिए जाते है तब आपसे यह प्रमाण पत्र मांगा जाता है |

  • बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  • Bihar Character Certificate Download Pdf 2024

RTPS Portal Services List

  • Bihar EWS Certificate
  • Bihar BC EBC Certificate
  • Bihar Income Certificate
  • Bihar Marriage Certificate
  • Bihar OBC Cast Certificate
  • Bihar Character Certificate
  • Bihar Residential Certificate
  • Bihar SC Certificate Download
  • Non-Creamy Layer (NCL) Certificate

आवेदन के लिए लगाने वाले Documents

जाति प्रमाण पत्र के लिए

आय प्रमाण पत्र के लिए

निवास प्रमाण पत्र के लिए

पहचान का प्रमाण

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

ईमेल आईडी

मोबाईल नंबर

आय का प्रमाण

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

ईमेल आईडी

मोबाईल नंबर

पहचान का प्रमाण

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

ईमेल आईडी

मोबाईल नंबर

RTPS Bihar Online Apply Important Links

जाति प्रमाण पत्र Online Apply

Block Level || Sub Division Level || District Level

आवासीय (निवास) प्रमाण पत्र Online Apply

Block Level || Sub Division Level || District Level

आय प्रमाण पत्र Online Apply

Block Level || Sub Division Level || District Level

Track Application Status

Check Status

Download Certificate

Download Now

Bihar EWS Certificate

Apply Now

RTPS Bihar Tatkal Online

Apply Now

Official Website

Click Here

Jati Praman Patra Banaye Full Process Video

RTPS Offline Form PDF Download Bihar

Certificate Name

Download Link

जाति प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF

Download Now

आय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF

Download Now

निवास प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF

Download Now

RTPS Bihar Any Online Apply Bihar कैसे करें ?

बिहार के नागरिक अगर अपना इनकम सर्टिफिकेट या आई प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो उसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा | नीचे इसकी स्टेप बी स्टेप प्रोसेस आपको बताई जा रही है |

Steps - 01

  • आपको बता दें आप ट्टिन स्तर पर आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है, 
  • नंबर 1. आँचल स्तर पर, 2. अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आँचल स्तर पर आय प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसलिए आँचल स्तर पर क्लिक करें |


Block Level Apply



Sub Division Level Apply



District Level Apply


Steps - 02

  • इसके लिए आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Form-XV नजर आएगी जहां पर आप आय प्रमाण पत्र के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर आवेदन कर सकते है |
  • अगर पेज खुलने में प्रॉब्लेम आती है तो द्वारा बटन पर क्लिक करें |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 03 

  • अब आपके सामने एक न्यू Page Open होगा | उसके ठीक Right Side में आपको एक Search Box दिखेगा |
  • उस पर क्लिक करके "Income Certificate" Type करके Search करना है | 
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 04 

  • सर्च करने के तुरंत बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे |
  • उनमें से आपको "Issuance of Income Certificate at CO Level" पर क्लिक करना है |

Steps - 05 

  • Click करने के बाद आपके सामने एक आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने का Form खुल के आ जाएगा |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 06 

  • पहले सेक्शन में आपको Details of Applicant / आवेदक का विवरण की जनाकारी डालनी है जैसे की 
  • लिंग 
  • आवेदक का नाम 
  • आवेदक के पिता का नाम 
  • आवेदक के माता का नाम 
  • आवेदक का एड्रेस 
  • फोटो (फोटो में आप जिस व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र बना रहे है उसका फोटो आपको Upload करना है|)

Steps - 07

  • यह सब भरने के बाद आपको अपना Mobile Number और Email id भी पूछी जाएगी |ध्यान रहे की, यहाँ पर आपको अपनी Active Number और Email id देनी है ताकि इस Form से Related कोई भी जानकारी हो वह आपके पास पहुँच जाए |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 08

  • दूसरे सेक्शन मे आपको अन्य/Other के बारे में जनाकारी भरनी है | जैसे की,
  • आपका पेश 
  • आवेदन का उद्देश्य 
  • सरकारी सेवा से आय 
  • कृषि से आय 
  • व्यसायिक से आय 
  • अन्य स्रोतों से आय 
  • कुल वार्षिक आय 
  • यह सब आपको भरना है | इसके बाद हम तीसरे सेक्शन की तरफ चलते है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 09

  • यहाँ पर आपको स्व:घोषणा/Self Decleration के बारे में बताया जाएगा |
  • जैसे की को अपने Details भरी है उसके बारे मे दिया होगा |
  • अगर आपको लगता है की वह Details गलत है तो आप ऊपर के Sections मे जाकर Change कर सकते है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 10

  • उसके बाद नीचे आपको Additional Details दी होगी |
  • अब आपको नीचे एक Captcha आएगा |उसे भरना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Stpes - 11 

  • जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते है तो आपकी Screen पर एक Popup खुल के आजाएगा |
  • जिसमे आपको बताया जाएगा की अपने जो Details भरी है वह सही है की नहीं वह देखीए |
  • अगर सब Details सही है तो आपको ok के बटन पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 12

  • Click करने के बाद आपके सामने आपका पूरा फॉर्म आजाएगा |
  • ऊपर की तरफ लिखा होगा की आपका जो फॉर्म है वह अभी तक सबमिट नहीं हुआ है |
  • उसे सबमिट करने के लिए आपको नीचे "Attach Annexure" का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 13 

  • Click करते है अब इस Step में आपको आपके किसी भी एक Document का फोटो अपलोड करना है |
  • अगर आप चाहे तो आधार कार्ड को सेलेक्ट करके उसका फोटो अपलोड कर सकते है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

Steps - 14 

  • जैसे ही आप अपलोड कर देते है तो आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करके Submit कर देना है |
  • इस तरह से आप घर बैठे आय प्रमाण पत्र निकाल सकते है |

RTPS Bihar Jati Online Bihar

बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताई जा रही है उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें |
  • आपको बता दें की आप तीन स्तर पर जाति के लिए अप्लाइ कर सकते है, 1. आंचल स्तर पर, 2. अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आंचल स्तर पर अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसलिए आंचल स्तर पर क्लिक करें |


Block Level Apply



Sub Division Level Apply



District Level Apply


  • आपके सामने आवेदन करने का Form-1 खुल जाएगा जिसमें आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, गैर आरक्षित वर्ग के जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है |
  • अगर पेज खुलने में प्रॉब्लेम आती है तो दुबारा बटन पर क्लिक करें |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • सबसे पहले आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है उसके बाद आपका नाम, पिताजी का नाम, माता जी नाम, पति का नाम जैसी जानकारी दर्ज करनी है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद परमानेंट एड्रेस के कॉलम में आपको जो भी जानकारी पूछी जा रही है वह अपने एड्रेस के अनुसार सही प्रकार से सेलेक्ट करें |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • आवेदक का फोटो का विकल्प आपको मिलेगा जहां पर आपको अपना पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद अन्य जानकारी का कॉलम मिलेगा जहां पर आपको अपना प्रोफेशन, केटेगरी, जाति, उपजाति, जाति अनुक्रमांक और उपजाति अनुक्रमांक जैसी जानकारी दर्ज करनी है |
  • इसके बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करना है |
  • इसके बाद आपको अंत में एक Captcha कोड नजर आएगा वह दर्ज करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद में एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपकी जाति प्रमाण पत्र के एप्लीकेशन का प्रीव्यू आपको दिखाया जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक चेक करना है की कहीं कोई इसमें गलती तो नहीं है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • अगर इसमें कोई भी गलती है तो आपको इस प्रयोग के अंत मे Edit के विकल्प पर क्लिक करके गलती में सुधार करना है और दोबारा से सबमिट करना है |
  • सब कुछ सही है तो आपको Attach Annexure के विकल्प पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको दस्तावेज के विकल्प पर क्लिक करना है और लिस्ट में से आधार कार्ड का विकल्प सेलेक्ट कर लेना है आप चाहे तो अन्य दस्तावेज भी सेलेक्ट कर सकते है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद आपको Choose File के विकल्प पर क्लिक करके अपने दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन फॉर्म का कंप्लीट फ्री में नजर आएगा और प्रिन्ट आउट का विकल्प भी नजर आता है जहां से आप प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • जहां पर आपको पेज के अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Export तो PDF के विकल्प पर क्लिक करना है, जिससे इस एप्लीकेशन फॉर्म का एक पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप चाहे तो प्रिन्ट निकाल कर भी अपने पास सुरक्षित रख सकते है |
  • अगर आप यहाँ से पीडीएफ़ डाउनलोड नहीं करते है तो आपकी ईमेल आईडी पर भी यह जानकारी भेज डि जाति है |
  • इस प्रकार से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

RTPS Bihar Awasiya Online Apply Bihar कैसे करें |

बिहार के नागरिक अपने आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आर. टी. पी. एस. की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ध्यानपूर्वक फॉलो करना है |
  • आपको बता दे आप तीन स्तर पर आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाइ कर सकते है 1. आंचल स्तर पर, 2. अनुमंडल स्तर पर और 3. जिला स्तर पर आपको सबसे पहले आंचल स्तर पर अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना होता है इसलिए आंचल स्तर पर क्लिक करें |


Block Level Apply



Sub Division Level Apply



District Level Apply


  • आपके सामने Form-XII खुल जाएगा जिसके माध्यम से आवेदन करके आप अपना निवास प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी स्तर से प्राप्त कर सकते है |
  • अगर पेज खुलने मे प्रॉब्लेम आती है तो दुबारा बटन पर क्लिक करें |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  •  यहाँ पर आपको एप्लीकेशन की शुरुआत मे सबसे पहले अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, उसके बाद अपना नाम, पिता जी का नाम, माताजी कानाम, पति का नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करना है |
  • अगले स्टेप में आपको अपना राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर, वार्ड संख्या, ग्राम, पोस्ट ऑफिस, थाना, पिन कोड जैसी जानकारी दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check

  • इसके बाद आपको अपनी आधार संख्या दर्ज करनी है | उसके बाद आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करने का विकल्प खुल जाएगा तो आपको उए एग्री कर लेना है |
  • निवास का प्रकार का विकल्प मिलेगा, आप स्थाई या अस्थाई रूप से वहाँ पर रहते है और निवास प्रमाण पत्र बनवाने का क्या उद्देश्य है वह आपको बताना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और I Agree के बॉक्स को टिक मार्क कर देना है |
  • अंत में आपको एक कैपचा कोड नजर या रहा होगा उसे दर्ज करने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने आपने जो आवेदन किया है उसका पूरा प्रीव्यू नजर आएगा जिसे ध्यान पूर्वक चेक करना है की इसमे कोई मिसटेक तो नहीं है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • अगर इस आवेदन फॉर्म में आपको किसी भी प्रकार की मिसटेक नजर या रही है तो आपको पेज के अंत में नजर या रहे Edit के बटन पर क्लिक करना है और आपके द्वारा की गई मिसटेक को सही करके दोबारा से सबमिट करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • अगर यहाँ पर सब कुछ सही है तो आपको Attach Annexure के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने है जिसमें आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करना है और ऑनलाइन अपलोड कर देना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको Save Annexure के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद सम्पूर्ण आवेदन फॉर्म की जानकारी एक बार फिर से आपके सामने नजर या जाएगी आपको इसको स्क्रॉल करते हुए पेज के अंत में नजर या रहे फाइनल Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check,

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Export to PDF के विकल्प पर क्लिक करना है और इसका पीडीएफ़ डाउनलोड कर लेना है |
  • आप चाहे तो इस पीडीएफ़ फ़ाइल को डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव रख सकते है या फिर इसका प्रिन्टआउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते है |

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेट्स चेक कैसे करें ?

अगर आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करें -
  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट ServicePlus Bihar पर जाना है जिसका लिंक आपको ऊपर Important Link के बॉक्स में मिल जाएगा |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check

  • अब आपको यहाँ नागरिक अनुभव का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको चार और ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको आवेदन की स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
    RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Login, Status Check

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहाँ पर आपको Through Application Reference Number पर टिक कर देना है और Application Reference Number डाल देना है |
  • अब इसके नीचे Track Through का ऑप्शन के सामने Application Submission Date का ऑप्शन मिलेगा इस पर टिक करके आपको यहाँ वह डेट डालना है जिस दिन आपने जाति प्रमाण पत्र बनवाले के लिए आवेदन किया था |
  • इसके बाद आपको Word Verification के सामने जो वर्ड या नंबर दिखेगा उसे इसके ठीक नीचे वाले बॉक्स मे डालकर Submit पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट करने के बाद यहाँ आपसे पूछेगा की Do You Want तो View/Download Document of Your Application (if any) आपको यहाँ No पर टिक  कर देना है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने Bihar Cast Certificate का Status खुल कर या जाएगा |

SMS के द्वारा आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें ?

बहुत से लोगों के पास एंड्रॉएड मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है इसलिए उनके लिए बिहार सरकार ने sms के द्वारा जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा प्रदान की है इसके लिए अपपकों बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
  • सबसे पहले आप अपने फोन के मैसेज मे जाएं |
  • अब न्यू मैसेज खोले और टाइप करे RTPS APPLICATION NUMBER
  • अब इसे 56060 नंबर पे भेज दें |
  • अब RTPS के द्वारा आपके फोन मे आवेदन की स्थिति का मैसेज या जाएगा |

जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र को Download कैसे करें ?

आप घर बैठे ऑनलाइन ही जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है | जब आपका संबंधित जिस भी डॉक्युमेंट के लिए आप ने आवेदन किया है वह बनकर तैयार हो जाता है, तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है या उसे प्रिन्ट भी कर सकते है |
अगर आप जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है और आपको उसकी प्रक्रिया मालूम नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए से आप इस प्रक्रिया को समझ कर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है |
  • Cast Certificate Download
  • Income Certificate Download
  • Residence Certificate Download

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!