Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam : बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख जारी, ऐसे देखें डेटशीट

Bharati Bhawan
0
Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam  बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख जारी, ऐसे देखें डेटशीट
Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam Date 2025 :
बिहार बोर्ड ने इंटरमिडीएट कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है | परीक्षाएं 2 मई से 13 मई तक दो पालियों मे आयोजित होंगी | छात्र आधिकारिक वेबसाईट से डेटशिट डाउनलोड कर सकते है |
Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam Date 2025 in Hindi : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं (इंटर) और 10वीं (मैट्रिक) कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2025 की तारीखेँ जारी कर दी है | यह परीक्षाएं 2 मई से शुरू होकर 13 मई तक चलेंगी | सभी परीक्षाएं दो पालियों मे होंगी,  पहली पालि सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पालि दोपहर 2:00 बजे से |परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा | जो छात्र देर से पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा मे बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी |
Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025 : परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी 
बोर्ड ने परीक्षा मे पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा का इंतजाम किए है | सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे | परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा | छात्रों को बिना जूते-मोजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा | प्रवेश से पहले उनकी तलाशी भी ली जाएगी |

BSEB Inter Compartment Exam Shedule 2025 in Hindi

Bihar Board 12th Compartmental Exam Date 2025 : परीक्षा कार्यक्रम

Bihar Board 12th Compartmental Exam Date 2025 : परीक्षा कार्यक्रम 

परीक्षा की तिथि

पहली पालि (9:30 AM – 12:15 PM

दूसरी पालि (2:00 PM – 5:15 PM)

2 मई 2025

हिन्दी

जीवविज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी

3 मई 2025

भौतिकी, उद्दमित

कृषि, संगीत, हिन्दी (वोकेशनल)

5 मई 2025

अंग्रेजी

गणित, व्यवसाय अध्ययन

6 मई 2025

रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र

भूगोल, राजनीतिक विज्ञान

8 मई 2025

समाजशास्त्र

वैकल्पिक विषय (ट्रेड पेपर – 2 )

9 मई 2025

गृह विज्ञान, ऊर्दु, मैथिली

दर्शनशास्त्र

10 मई 2025

उर्दू, मैथिली, संस्कृत

कंप्यूटर विज्ञान , योग एवं शारीरिक शिक्षा

13 मई 2025

ISc, ICom, IA (भाषाएं)

सुरक्षा, टेलिकॉम

BSEB Matric Compartment Exam Shedule 2025 in Hindi

BSEB Matric Compartment Exam Shedule 2025 in Hindi

Bihar Board 10th Compartmental Exam Date 2025 : परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा की तिथि

प्रथम पालि (9:30 AM से 12:15 PM)

द्वितीय पालि (2:00 PM से 5:15 PM)

02/05/2025 (शुक्रवार)

101- हिन्दी, 102- बंगला, 103- उर्दू एवं 104- मैथिली

105- संस्कृत, 106- हिन्दी, 107- अरबी,108-फारसी एवं 109- भोजपुरी

03/05/2025 (शनिवार)

125- संगीत

(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

111- सामाजिक विज्ञान

05/05/2025 (सोमवार)

110- गणित, 126- गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

113- अंग्रेजी (सामान्य)

07/05/2025 (बुधवार)

(ऐच्छिक विषय वाले)

114- उच्च गणित, 115- वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 117-ललित कला, 118- गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120- संगीत, 121-फारसी, 122-संसकृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली,

(व्यावसायिक ऐच्छिक विषय वाले)

127- सुरक्षा, 128- ब्यूटीशियन, 129- टूरिज़्म, 130- रिटेल मैनेजमेंट, 131- ऑटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 133- ब्यूटी एंड वेलनेस, 134- टेलिकॉम एवं 135- आई०टी०/आई०टी०ज० ट्रेड      

Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam Date 2025 Download

 ऐसे करें डेटशिट डाउनलोड 12वीं और 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेटशिट डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट secondary.biharboardonline.com पर जाएं|
  • होमपेज पर Inter Compartmental Cum Special Exam 2025 Date Sheet वाले लिंक पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही परीक्षा कार्यक्रम की पीडीएफ़ खुल जाएगी |
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिन्ट निकाल कर सुरक्षित रख लें |

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!