बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025- परीक्षा केंद्र पर ऐसे होगा चेकिंग

Bharati Bhawan
0

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025- परीक्षा केंद्र पर ऐसे होगा चेकिंग:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही उसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025- परीक्षा केंद्र पर ऐसे होगा चेकिंग

तेज हुई इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी

जिला  शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नामित सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर संभावित परीक्षार्थियों की संख्या के मद्देनजर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। डीईओ ने स्पष्ट किया है कि इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा फरवरी माह के पहले सप्ताह में होने वाली है। परीक्षा को हर हाल में स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से निष्पादित करना है। इसके लिए होमवर्क जरूरी है।

केंद्राधीक्षकों को निरीक्षण कर तैयारी का निर्देश

इस बार इंटरमीडिएट के लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। यह संख्या गत वर्ष की अपेक्षा करीब दोगुनी है। इसमें सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। जिसके मद्देनजर परीक्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी होनी जरूरी है। इस बार अनुमंडल मुख्यालयों के अतिरिक्त आस-पास के करीब 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। हालांकि डिग्री कॉलेजों में इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

केंद्राधीक्षकों को निरीक्षण कर तैयारी का निर्देश

इस बार इंटरमीडिएट के लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। यह संख्या गत वर्ष की अपेक्षा करीब दोगुनी है। इसमें सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। जिसके मद्देनजर परीक्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी होनी जरूरी है। इस बार अनुमंडल मुख्यालयों के अतिरिक्त आस-पास के करीब 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। हालांकि डिग्री कॉलेजों में इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

प्रावधानों को सख्ती से किया जायेगा लागू

बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जायेगा और दोषियों को दंडित किया जायेगा. सामूहिक कदाचार होने पर नियमानुसार उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जायेगी.

इंटर व मैट्रिक परीक्षा  केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी पर भी की जायेगी कार्रवाई

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा में केंद्राधीक्षक का दायित्व किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में नहीं देंगे. केंद्राधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र पर आगंतुक का हस्ताक्षर लेंगे. परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति जोनल, सुपर जोनल अधिकारी, राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी से विजिटर रजिस्टर पर भ्रमण के दौरान टिप्पणी प्राप्त करेंगे.

वीक्षक ओएमआरशीट और कॉपी पर छपे फोटो से करेंगे पहचान

सहायक केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पाली में परीक्षा में सम्मिलित 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान उनके एडमिट कार्ड, उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर पर मुद्रित फोटो से स्वयं करेंगे, वीक्षक ओएमआर उत्तर पत्रक व उत्तरपुस्तिका पर किये गये हस्ताक्षर और छात्र के द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक व उत्तरपुस्तिका में निर्देशित स्थान पर दिये गये निर्देश के अनुसार प्रश्न-पत्र क्रमांक एवं प्रश्न पत्र के सेट कोड सही-सही अंकित की गयी है या नहीं, को सूक्ष्मतापूर्वक देखेंगे.

प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं एक कमरे में न्यूनतम दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक करेंगे. चार वीक्षकों पर एक रिलीवर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे. रिलीवरों की ड्यूटी चार्ट में स्पष्ट रूप से कमरे की संख्या अंकित की जायेगी.

एक हजार से अधिक परीक्षार्थी होने पर तीन सहायक केंद्राधीक्षक होंगे
नियुक्त

केंद्राधीक्षक अपने केंद्र पर वरीयता के आधार पर उप केंद्राधीक्षक के रूप में अपने विद्यालय के वरीय सहायक शिक्षक की नियुक्ति करेंगे. उप केंद्राधीक्षक और केंद्राधीक्षक की सहमति से वीक्षण कार्य के लिए प्रत्येक पाली में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. केंद्राधीक्षक एवं उप केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

पांच सौ तक परीक्षार्थी वाले केंद्र पर एक सहायक केंद्राधीक्षक, पांच सौ से एक हजार परीक्षार्थी पर दो सहायक केंद्राधीक्षक एवं एक हजार से अधिक परीक्षार्थी पर तीन सहायक केंद्राधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी, परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जब तक कि परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती है, परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर ही शौचालय जाने की अनुमति होगी.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Whatsapp Channel

JOIN

Telegram Channel

JOIN

YouTube Channel

SUBSCRIBE

Facebook

JOIN

Officl Website

CLICK HERE

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!