कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू

Bharati Bhawan
0

कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू

कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू :- 

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 से 12वीं तक के छात्रों को बैग किट मिलेगा। इससे 1.84 करोड़ छात्रों को फायदा होगा। हालाकि, बैग किट उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिसका आधार नंबर के साथ उनका विवरण ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगा।

बैग किट नए सत्र 2024-25 के दौरान सभी छात्रों को दिया जाएगा। इससे पहले क्लास 1 से 3 तक के छात्रों को ही बैग किट दिया जाता था। बैग किट पर प्रति छात्र लगभग 498 रुपए खर्च होगा। अलग-अलग क्लास के लिए बैग में अलग-अलग सामग्री रहेगी। इसमें क्लास 1 में बच्चों को दिए जाने वाले बैग में 1 स्लेट और व्हाइट बोर्ड, 50 चॉक के टुकड़े, 3 व्हाइट बोर्ड मार्कर और डस्टर, 12 रंगों का क्रेयॉन सेट, 1 ड्राइंग बुक और 1 पानी का बोतल होगा। जबकि क्लास 2 में बैग के साथ 3 सिंगल लाइन नोटबुक, 3 फोर लाइन नोटबुक, 3 स्क्वायर लाइन नोटबुक, 10  पेंसिल, 1 कटर, 1 रबर, 1 स्केल, 1 पेंसिल बॉक्स, 1 ड्राइंग बुक, 12 रंगों का कलर पेंसिल सेट और 1 पानी का बोतल दिया जाएगा।

क्लास 3 में कमोबेश एक ही तरह की सामग्री होगी। जबकि क्लास 4 से बच्चों को पेन के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी। 6 से 8वीं क्लास में बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स, डिक्सनरी, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोट बुक के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी। क्लास 9 व 10वीं ज्योमेट्री बॉक्स, एटलस, डिक्सनरी, ग्राफ बुक के अन्य सामग्री दी जाएगी। जबकि 11वीं व 12वीं में छात्रों को सामान्य ज्ञान की बुक, रीजनिंग बुक, स्पोकेन इंग्लिश बुक दिया जाएगा।

राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 के छात्र/छात्राओं के उपयोग हेतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एफ.एल.एन./एल.ई.पी. किट का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत वर्गवार दिये जाने वाले सामग्री का विवरण निम्नवत् हैः-

कक्षासामग्री का विवरण
1स्कूल बैग-1, स्लेट के साथ व्हाईट बोर्ड-1, चॉक-50 पीस, व्हाईट बोर्ड मार्कर के साथ डस्टर-3, क्रेयॉन कलर- 12 रंगों का एक सेट, ड्राइंग बुक-1, वाटर बोतल-1
2नोट बुक (सिंगल लाईन) – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक (स्क्वायर लाईन)- 3, पेंसिल- 10 पीस के साथ 1 कटर एवं 1 रबर, स्केल- 1, पेंसिल बॉक्स-1, ड्राइंग बुक-1, कलर पेंसिल – 12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
3नोट बुक (सिंगल लाईन)- 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक (गणित)- 3, पेंसिल- 10 पीस के साथ 1 कटर एवं 1 रबर, स्केल- 1, पेंसिल बॉक्स- 01, ड्राइंग बुक-1, कलर पेंसिल – 12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
4नोट बुक (सिंगल लाईन) – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक गणित (प्लेन)- 3, पेन-3 पीस,  पेन रिफिल- 10 पीस, वाटर कलर- 12 रंगो का एक सेट,  पेंसिल बॉक्स- 1, वाटर बोतल-1
5नोट बुक (सिंगल लाईन) – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक गणित (प्लेन)-3, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स-1, पेन-3 पीस, पेन रिफिल- 10 पीस, वाटर कलर-12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
6-8स्कूल बैग – 1, ज्योमेट्री बॉक्स-1, नोट बुक-02, 30 से.मी. प्लास्टिक स्केल- 1, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (मिनी) अंग्रेजी से हिन्दी-1, अंग्रेजी कर्सिव राईटिंग नोट बुक-1, पेन-5 पीस, ए4 साईज कलर शीट-12 पीस
9-10ज्योमेट्री बॉक्स-01, स्कूल एटलस (हिन्दी)-1, ग्राफ बुक-1, नोट बुक-3, पेन-5 पीस, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (मिनी) अंग्रेजी से हिन्दी-1
10-12सामान्य ज्ञान (जी.के.)-1, नोट बुक-2, रीजनिंग बुक-1, स्पोकेन इंग्लिश बुक-1

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!