Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 18 हौसले की उड़ान | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bharati Bhawan
0
Bihar Board Examination 2024 | Non-Hindi Objective Questions | अध्याय 18 हौसले की उड़ान | अहिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. कदम बड़ी होकर क्या बनना चाहती है ?

(a) डॉक्टर (b) लेखिका (c) इंजिनियर (d) खिलाड़ी 

2. गुड़िया पढ़-लिखकर क्या बनना चाहती है ?

(a) इंजिनियर (b) लेखिका (c) अध्यापिका (d) डॉक्टर 

3. आधुनिक बिहार की बेटियों की संघर्ष और उनके हौसले की उड़ान से हमें परिचित करता है 

(a) बच्चे की दुआ (b) कर्मवीर (c) हौसले की उड़ान (d) राह भटके हिरन के बच्चे को 

4. जैनब लड़कियों को ........ का प्रशिक्षण दे रही है |

(a) कुश्ती (b) कराटे (c) सिलाई (d) तीरंदाजी 

5. हौसले की उड़ान में कहाँ की बेटियों की असाधारण विशेषताओं का उदघाटन करता है ?

(a) बिहार (b) झारखण्ड (c) उ० प्रदेश (d) राजस्थान 

6. शिवहर के मोहम्मद अब्दुल रहमान की पोती कौन है ?

(a) कदम (b) जैनब (c) गुड़िया (d) सोनी 

7. किसके माता-पिता उसकी पढाई के लिए राजी नहीं थे ?

(a) कदम (b) जैनब (c) गुड़िया (d) सोनी  

8. अध्ययनविरोधी ताकतों के खिलाफ तनकर खड़ी हो जाने का हौसला रखती है 

(a) कदम (b) जैनब (c) गुड़िया (d) सोनी 

9. बिहार की बेटियों की असाधारण विशेषताओं का उदघाटन करता है 

(a) खुशबु रचते है हाथ (b) हौसले की उड़ान (c) कर्मवीर (d) झाँसी की रानी 

10. सोनी को राजस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ?

(a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चौथा 

11. हौसले की उड़ान में किसकी उड़ान की चर्चा की गई है ?

(a) बिहार के बेटों की (b) बिहार की बेटियों की (c) बिहार के लेखकों की (d) बिहार के नेताओं की 

12. हौसले की उड़ान पाठ में बिहार की कितनी बेटियों की चर्चा की गई है ?

(a) चार (b) पांच (c) तीन (d) दो 

13. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर और 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान किसे मिला ?

(a) गुड़िया को (b) कदम को (c) जैनब को (d) सोनी को  

14. गुड़िया के पिता पेशे से क्या थे ?

(a) ड्राइवर (b) साहूकार (c) सोनार (d) बढई 

15. जैनब आत्मरक्षार्थ लड़कियों को किसका प्रशिक्षण देती है ?

(a) योग (b) ध्यान (c) कराटे (d) दौड़ 

16. शिवहर के मोहम्मद अब्दुल रहमान की पोती कौन है ?

(a) कदम (b) जैनब (c) गुड़िया (d) सोनी 

17. अध्ययनविरोधी ताकतों के खिलाफ तनकर खड़ी हो जाने का हौसला रखते है-

(a) कदम (b) जैनब (c) गुड़िया (d) सोनी 

18. गुड़िया कहाँ की रहने वाली है ?

(a) नोखा की (b) बक्सर की (c) कैमूर की (d) किशनगंज की 

19. हौसले की उड़ान शीर्षक पाठ का संदेश क्या है ?

(a) पतंग की तरह उड़ना (b) ख्याली पुलाव पकाना (c) आसमान के तारे मोड़ना (d) अपने संघर्ष से सफल होने की तमन्ना 

20. बिहार की बेटियाँ 

(a) सुरक्षित है (b) असाधारण प्रतिभा की धनि है (c) असुरक्षित है (d) डरपोक और कायर है  

21. सोनी किसकी बेटी है ?

(a) बिष्णु शंकर तिवारी (b) जीतेन्द्र मांझी (c) शम्भू मेहता (d) अरनव राज 

22. हौसले की उड़ान शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?

(a) कविता (b) कहानी (c) निबंध (d) नाटक 

23. हौसले की उड़ान शीर्षक पाठ में किनकी विशेषताओं का वर्णन है ?

(a) बेटे की (b) बेटियों की (c) बहुओं की (d) माताओं की 

24. सफलता की जननी कौन है ?

(a) साहस (b) सोच (c) श्रम (d) निराशा 

25. हर काम की सफलताओं का राज क्या है ?

(a) श्रम (b) पूंजी (c) आलस्य (d) झूठ 

{ANSWER}

1. (A), 2. (C), 3. (C), 4. (B), 5. (A), 6. (B), 7. (C), 8. (A), 9. (B), 10. (A), 11. (B), 12. (A), 13. (D), 14. (A), 15. (C), 16. (C), 17. (A), 18. (A), 19. (D), 20. (B), 21. (A), 22. (C), 23. (B), 24. (C), 25. (A)

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!