Coronavirus: कोरोना वायरस आपके आसपास भी नहीं आ सकता, करे ये काम

Bharati Bhawan
0

Coronavirus:  कोरोना वायरस आपके आसपास भी नहीं आ सकता, करे ये काम 

आपको मैं ये बता दू की आपको पढ़ कर बोरिंग लगेगा लेकिन यही सच है
आज पुरे दुनिया में कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है| हजारो लोग की मौत हो चुकी है और लाखो लोग इससे कोरोना वायरस से संकर्मित है| भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है| और इसका इलाज अभी तक खोजा नहीं गया है | जो भी करना है अपने से करना है | तो आइये बारी-बारी से देख लेते है इससे बचने के लिए क्या-क्या करने होंगे |

हाथ धोइए इसी सेबच सकते है 

आपको मैं बता दू की हम अपने हाथ को अच्छी तरह से धोकर इस करना वायरस से बचा जा सकता है जितने भी वैज्ञानिक है सभी का कहना है की दिन भर में जितना हो सके साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए और इस तरह से कोरोना वायरस को भगा सकते है | 

लिफ्ट का बटन या अन्य कोई हैंडल को ना पकडे 


यह तरिका भी करना वायरस से बचने का बहुत अच्छा तरिका है यानी की समझ जाइये की पब्लिक प्लेस का कोई भी चीज को छूना नहीं है | 

दूसरो से हाथ न मिलाये 

मेरे विचार से कहा जाए तो ये वायरस ज्यादा हाथ मिलाने से फैलता है इसीलिए आप जितना हो सके किसी से हाथ न मिलाये पहले जैसे हाथ जोड़कर नमस्ते करते थे उसी तरह से नमस्ते करे और इस तरह कोरोना वायरस से बचे | 

रेलवे स्टेसशन और एयरपोर्ट पर ना जाए 


डाक्टरों का कहना है की जिस तरह से ये कोरोना वायरस बढ़ रहा है उस हिसाब से यही ट्रेबल से ही फैलता है क्योंको एक ही सामान को कितने सारे उसको पकड़ते है कहना मुश्किल है इसीलिए इस सब से जितना हो सके दूर रहे |

भीड़भाड़ जगह पर जाने से बचे 

भीड़भाड़ जगहों पर लाखो लोग आते है और इस भीड़ में कोरोना वायरस संकर्मित बहुत सरे रहते बताना मुश्किल है इसमें डॉक्टरों का भी कहना है की भीड़भाड़ में न जाए दूर रहे | 

मुँह पर मास्क लगाए 

डाक्टरों का तो पता नहीं लेकिन मेरा मानना है ये जो वायुमंडल है इसमें भी कोरोना वायरस है और इससे बचने के लिए हमें मास्क लगाना चाहिए | 

एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर दूर रहे 

 मेरे विचार से एक दूसरे से कम से कम 1 या 2 मीटर दूर रहकर बात करे इससे भी हम कोरोना से बच सकते है | 

नोट :- ऊपर दिए गए बातो को देखने के बाद मेरे विचार से सभी को अपने घर में ही रहना चाहिए घर से बाहर न निकले क्योंकि बाहर नहीं निकलेंगे तो किसी के संपर्क में भी नहीं आएंगे और जब किसी के संपर्क में नहीं आएंगे तो कोरोना वायरस से बच पाएंगे सो मै तो आप लोगो से यही कहना चाहूंगा की अपने आप को जितना हो सके सुरक्षित रखे इसमें आपका फ़ायदा न की दुसरो का 

 first day English spoken class : 1st Day Class : बोलचाल में अभिवादन के वाक्य
Tags

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!