12वीं बाद करें ये काम | जल्दी मिलेगा नौकरी | लाखों में वेतन:-12वीं के बाद कई करियर विकल्प व पाठ्यक्रम अपने शहर के कॉलेजों में है उपलब्ध प्रतिस्पर्धी दौर में ऐसे विकल्प तलाशें जो आपके करियर को दे सही राह
12वीं-बाद सही करियर की ओर बढ़ाएं कदम
12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद
छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है अब आगे क्या? बिहार, विशेषकर पटना के छात्र, विभिन्न शैक्षणिक और व्यावसायिक
विकल्पों के माध्यम से अपने करियर को नयी दिशा दे सकते हैं. 12वीं के बाद कई तरह के करियर विकल्प और
पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें
से कुछ प्रमुख विकल्प विज्ञान, वाणिज्य
और कला के छात्रों के लिए है. विज्ञान के छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य संबंधित क्षेत्रों में
बीटेक,
बीइ, एमबीबीएस जैसे स्नातक डिग्री कोर्स कर
सकते हैं. वाणिज्य के छात्र बीसीए, बीकॉम, बीबीए जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
कला के छात्र बीए, बीजे, बीएफए जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
आइए,
इन विकल्पों पर एक नजर डालते है…
अपनी रुचियों, क्षमताओं और करियर लक्ष्यों के अनुसार चुने पसंदीदा पाठ्यक्रम
साइंस स्ट्रीम
·
इंजीनियरिंगः बीटेक, बीड़, इटीग्रेटेड एमटेक
·
मेडिकलः एमबीबीएस, बीडीएस, वेटनरी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, बी फार्मा, नर्सिंग आदि
·
कंप्यूटर
विज्ञानः बीसीए, बीसीए
·
अन्यः बीएससी, बीआर्क, नर्सिंग, पैरामेडिकल.
कॉमर्स स्ट्रीम
·
व्यवसाय
प्रशासनः बीबीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स
·
कंप्यूटर
एप्लिकेशनः बीसीए
·
अन्यः बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
आर्ट्स स्ट्रीम
·
मानविकी
और सामाजिक विज्ञानः बीए, बीजे, बीएफए
·
डिजाइनः बी डिजाइन.
·
शिक्षाः बीएड, डीएलएड
·
अन्यः बी लाइबेरी साइंस, बी सोशल वर्क
अन्य विकल्प
·
आइटीआइ
: आइटीआइ कोर्स आपको औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी दिलाने में
मदद कर सकते हैं.
·
डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे
क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है.
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
·
कुछ शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है, जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट.
·
12वीं के बाद, छात्र अपनी रुचियों और क्षमताओं
के आधार पर पाठ्यक्रम चुन सकते हैं.
उच्च शिक्षा के विकल्प
विज्ञान
·
इंजीनियरिग: आइआइटी
पटना,
एनआइटी पटना, बीसीइ जैसे सख्यानों में प्रवेश
के लिए जेड़ड़ मेन में शामिल होना होगा
·
चिकित्साः नौट दूजी के माध्यता से राज्य
के मेडिकल कॉलेजों, एक्स पटना जैसे સરચાનો એ છબીવીરા વ बीडीएस लिए काउंसेलिंग तो शामिल हो सकते है.
·
अन्य
विकल्पः बीएससी, बीएससी आइटी, बीसीए आदि|
वाणिज्य
·
स्नातक
पाठ्यक्रम: बीकॉन, बीबीए, बीसीए
·
पेशेवर
पाठ्यक्रम: सीए, सीएस, सीएमए जैसे कोरों की तैयारी करे|
कला
·
स्नातक
पाठ्यक्रम: बीए विभिन्न विषयों में
भाषा विशेष में हासिल कर सकते हैं विशेषज्ञता
विदेशी
माहओं के लिए उच्च स्तर की शिक्षा के लिए शहर में कुछ विशेष संस्थाएं है, जहां 12वीं के बाद प्रवेश लेकर आप भाषा विशेष
में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. ये कोर्स 6, 9, 12. 18 महीने या इससे अधिक के भी हो सकते है.
आप विभिन्न विश्वविद्यालयों से पार्ट टाइम या फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स भी कर
सकते हैं.
यहां होती है विदेशी भाषाओं की पढाई
1. एएन
कॉलेज
वर्ष 2007 से एएन कॉलेज में कोरियन लैंग्वेज की
पढ़ाई हो रही है. 2021 में
कॉलेज की सेंटर ऑफ किग सेजोंग इंस्टीट्यूट कोरियन कल्चर बनाया गया था, जिसके लिए एमओयू साइन किया गया है, अब तक यहां से लगभग 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स पास आउट हो चुके
हैं. यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट भी हो चुका
है. जबकि कई स्टूडेंट्स आज टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करते हैं.
2. एनआइटी
पटना
साल 2013 में एनआइटी पटना और हनदीग ग्लोवल
यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया था. इस दौरान एनआइटी के तीन स्टूडेंट्स छह
महीने के लिए हनदोंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने गये थे. इसके बाद एनआइटी के
डायरेक्टर कैंपस में 2014 में
कोरियन सेंटर की शुरुआत की थी, तब से
लेकर अब तक यहां पर कोरियन लैंग्वेज की पढ़ाई जा रही है. हर साल 5-6 बैच में स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता
है.
3. नालंदा यूनिवर्सिटी
साल 2016 में नालंदा यूनिवर्सिटी की ओर से
इलेक्टिव एमए (हिस्ट्री) के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया. 2018 में कोरियन में सर्टिफिकेट कोर्स की
शुरुआत की जबकि 2019 में
डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया. मगध महिला कॉलेज-कॉलेज में 2016 से जर्मन की पढ़ाई करायी जा रही है.
नये सत्र में छात्राएं इसमें नामांकन लेगी.
4. पटना
वीमेंस कॉलेज
कॉलेज
में फ्रेंब, जर्मन, स्पेनिश और कोरियन लैंग्वेज एंड कल्चर
की पढ़ाई होती है. कॉलेज में जर्मन की पढ़ाई होती थी, जो बीच में बंद हो गयी थी. वहीं साल 2018 से इसे दोबारा से शुरू किया गया.
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पीयू में 23 मई तक आवेदन का है मौका
विश्वविद्यालय
और पाटलिपुत्रविश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्धक्रमों में
प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. पटना
विश्वविद्यालय यूजी में प्रवेश के लिए 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
इंटर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं, प्रवेश इंटर परीक्षा में प्राप्त
अंकों के आधार पर होगा, कक्षा
तीन जुलाई से शुरू हो जायेगी आवेदन लिंकः pup.ac.in पीयू में करीब 4500 सीटों पर
एडमिशन होना है. पीपीयू में 22 तक
एडमिशन के लिए भरे फॉर्मः पाटलिपुत्र विवि यूजी में चार वर्षीय बीए, बीएससी, बीकॉम कार्यक्रम में एडमिशन ले सकते
हैं. आवेदन 22 मई तक कर
सकते हैं. 23 से 24 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा
सकता है. प्रथम मेरिट सूची 28 मई को
जारी की जायेगी, आवेदन
लिंकः admis-sion.ppuponline.in
है.
Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |