BSEB OFSS 11th Admission Online Form 2025-27 Apply Online

Bharati Bhawan
0
BSEB OFSS 11th Admission Online Form 2025-27 Apply Online
BSEB OFSS 11th Admission Online Form 2025-27 : यदि आप भी मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए है और आप बिहार बोर्ड से क्लास 11वीं मे नामांकन कराना चाहते है तो आपके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दिया है |
इस पोस्ट मे हम आपको जानकारी देंगे की आप बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2025-2027 मे किस तरह नामांकन करा सकते है | ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है ? क्या-क्या डॉक्युमेंट लगेगा ? मेरिट लिस्ट कब जारी होगा ? और भी सम्पूर्ण जानकारी क्लास 11वीं मे नामांकन से संबंधित इस पोस्ट मे दिया गया है | इसलिए इस पूरे पोस्ट अच्छे से पढ़ें |

BSEB OFSS 11th Admission बिहार बोर्ड से इंटर मे नामांकन कैसे होता है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले इंटरमिडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों मे ऑनलाइन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन होता है | ऑनलाइन व्यवस्था को ओएफएफएस (OFSS) Online Facilitation System For Students कहा जाता है | ऑनलाइन व्यवस्था के तहत इंटर सत्र 2025-27 मे नामांकन के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है |

BSEB OFSS से कक्षा ग्यारहवीं मे नामांकन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है | जिन्होंने इस संस्थान से दसवीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की हो |

इंटर सत्र 2025 से 27 मे नामांकन के लिए कितना फी लगेगा ?

आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 350 रुपए की राशि जमा करनी होगी | जिसमे 150 रुपए आवेदन शुल्क और 200 रुपए महाविद्यालय या विद्यालय शुल्क निहित है | विदित हो की विद्यार्थी शुल्क का भुगतान विभिन्न माध्यम जैसे एसबीआई मे नगद राशि ( ई चालान के माध्यम से), अथवा किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग, अथवा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है |

इंटर सत्र 2025 से 27 मे नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कहाँ से भर सकते है ?

निम्न संस्थानों एवं माध्यमों से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन किया जा सकता है जैसे-
  1. सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से 
  2. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (District Registration Cum Counselling Centre) के माध्यम से 
  3. अपने घर के व्यक्तिगत कंप्यूटर से जिसमे इंटरनेट की सुविधा हो 
  4. इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से 

बिहार बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं मे नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि 
BSEB OFSS 11th Admission Online Form 2025-27 Apply Online

Bihar Board Inter Admission Online Important Date

OFSS के माध्यम से कक्षा 11वीं मे नामांकन के लिए 00 अप्रैल 2025 से 00 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

TYPE

OFSS INTER ADMISSION

BOARD NAME

BSEB PATNA

CLASS 11TH ADMISSION

I.A, I.Sc., I.Com.

SESSION

2025-27

ONLINE FEE

350

Online Apply Started On

24-04-2025

Last Date For Apply

03-05-2025

Telegram Channel

JOIN NOW

WhatsAPP Channel

JOIN NOW

यदि आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास किए हो तो आपको निम्न डॉक्युमेंट तैयार रखना है 

  • Roll Code
  • Roll Number
  • Date of Birth
  • Passport Size Color Photo
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Photo ID Proof
  • Marksheet

यदि आप किसी अन्य बोर्ड से मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण किए है तो आपको निम्न डॉक्युमेंट तैयार रखना है 

  • Roll Code
  • Roll Number
  • Date of Birth
  • Passport Size Color Photo
  • Mobile Number
  • Eamil ID
  • Photo ID Proof
  • Migration Certificate
  • Marksheet 

आवेदन करने से पूर्व निम्नलिखित बातों का जरूर ख्याल रखें 

  • एक मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जा सकता है 
  • ऑनलाइन नामांकन के लिए फॉर्म भरते समय न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों मे चयन हेतु ऑप्शन दे सकते है |
  • पिछले साल के कॉलेज के कट ऑफ और अपनी प्राप्तांक के हिसाब से अपने कॉलेज का विकल्प भरे 
  • इंटर सत्र 2025 से 27 मे नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी Common Prospectus जरूर पढ़ें |

OFFS इंटर नामांकन की प्रक्रिया 

जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपकी प्राप्तांक और आपके द्वारा भरे गए विषय और कॉलेज मे उपस्थित सीटों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करता है | उस कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत यदि आपका मार्क्स होता है तो आपके द्वारा चुने गए विकल्प के कॉलेजों मे आपका नामांकन होगा |

सभी छात्रों का होगा नामांकन 

जो भी छात्र या छात्राएं बिहार बोर्ड से कक्षा ग्यारहवीं मे नामांकन के  लिए आवेदन कर रहे है उन सभी का नामांकन होगा, क्योंकि बिहार बोर्ड से इस साल 17.50 लाख से अधिक सीटों पर इंटर मे नामांकन लिया जाएगा | इसके लिए बिहार बोर्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम मेरिट लिस्ट, द्वितीय मेरिट लिस्ट और तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करेगा | इसके बाद विद्यार्थियों को सलाइड अप का मौका दिया जाएगा | उसके बाद भी जिन विद्यार्थियों का लिस्ट मे नाम नहीं आता है | जिनका नामांकन नहीं हो पाता है उन्हे बिहार बोर्ड SPOT नामांकन का मौका देता है |

BSEB OFFS 11th Admission Important Link

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | कॉमन Prospectus डाउनलोड कर सकते है | कॉलेज के लिस्ट और वसुधा केंद्र का लिस्ट देख सकते है |

OFSS 11TH ADMISSION

IMPORTANT LINK

APPLY ONLINE

LINK1 || LINK2

STUDENTS LOGIN

CLICK HERE

FORGET PASSWORD

CLICK HERE

COMMON PROSPECTS

DOWNLOAD

COLLEGE WISE SEAT

VIEW

LIST OF VASUDHA KENDRA

VIEW

OFFICIAL NOTIFICATION

DOWNLOAD

COLLEGE WISE CUT OFF MARKS

VIEW

OFFICAL WEBSITE

CLICK HERE

TELEGRAM CHANNEL

JOIN NOW

WHATSAPP CHANNEL

JOIN NOW

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी यहाँ से करें चेक  

Post a Comment

0Comments

Hello My Dear, ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया अवश्य बताइए और साथ में आपको क्या चाहिए वो बताइए ताकि मैं आपके लिए कुछ कर सकूँ धन्यवाद |

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!